-
बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) अपने प्रोफेशलन लाइफ की तरह अपनी पर्सनल लाइफ में हमेशा उंचाईयों पर नहीं चढ़ सके थे। उन्होंने अपनी को-कंटेस्टेंट रूपरेखा बनर्जी से लव मैरिज तो की, लेकिन ये शादी लंबी नहीं चल सकी। पहली शादी में मिले तनाव और बर्बादी वह टूट गए थे। ऐसे समय में उन्हें एक बच्चे की मां से सहारा मिला और वह उनके करीब आ गए। बता दें कि, अरिजीत सिंह का विवादों से नाता हमेशा जुड़ा रहा है। सलमान खान (Salma Khan) से भी उनका एक बार विवाद हो गया था। तो चलिए आज आपको अरिजीत सिंह की जिंदगी के डार्क मोड से लाइट मोड तक की कहानी बताएं।
-
अरिजीत ने एक म्यूजिक प्रोग्राम में उनकी को-कंटेस्टेंट रही कोयल सिंह ने 2013 में शादी की थी। इस शादी में तनाव और मतभेद बढ़ा तो दोनों ने उसी साल (2013) तलाक भी ले लिया। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/aamir-khan-and-kiran-rao-decided-to-separate-after-15-years-of-marriage/1761475/">आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद लिया अलग होने का फैसला, कहा- कारोबारी रिश्ते बने रहेंगे, साथ करेंगे बच्चे का पालन-पोषण
-
शादी और तलाक के बीच अरिजीत बेहद तनाव में रहे, लेकिन ऐसे समय में उनका साथ दिया उनकी बचपन की दोस्त कोयल रॉय ने। कोयल पहले से शादीशुदा थीं और उनकी एक बेटी भी थी।
-
कोयल भी अपने पति से अलग हो चुकी थीं। ऐसे में दोनों एक-दूसरे का सहारा भी बने और गुपचुप तरीके से साल 2014 भी कर ली। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/udit-narayan-had-hid-his-first-wife-ranjana-jha-by-threatening-suicide-about-second-marriage-to-deepa/1757642/ ">पहली पत्नी को सुसाइड की धमकी देकर इस सिंगर ने छुपाए रखी थी दूसरी शादी, होटल से उठा विवाद पहुंचा था कोर्ट तक तक </a> )
-
अरिजीत ने अपनी दूसरी शादी की जानकारी लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके दी थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/shahrukh-khan-actress-got-married-after-two-miscarriages-and-six-months-of-pregnancy-neither-did-she-meet-her-lover-nor-did-her-husband-support/1758963/ ">दो मिसकैरेज और छह महीने की प्रेग्नेंसी के बाद शाहरुख खान की एक्ट्रेस ने की थी शादी, न प्रेमी से मिला था प्यार न पति ने दिया साथ </a> )
-
एक इंटरव्यू में अरिजीत ने कहा था कि, उनकी लाइफ में बहुत दिक्कतें थीं। वह जुदाई के दौर से गुजर चुके हैं। (पहली शादी टूटने के बाद)। उन्होंने बहुत कुछ सहा था और यही कारण है कि वह अपनी पहली शादी के बारे में बात नहीं करते, क्योंकि वह दौर याद आते ही उन्हें कष्ट होने लगता है।
-
बता दें कि, अरिजीत अधिकतर ही कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़े रहते हैं। साल 2013 में वे एक इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर पर भड़क गए थे, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, 2015 में उन्हें गैंगस्टर रवि पुजारी से 5 करोड़ रुपए के लिए धमकी भरा फोन आया था। हालांकि, अरिजीत ने इसकी पुलिस कम्प्लेन नहीं की थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-stars-got-married-onscreen-for-trp-ratan-rajput-rakhi-sawant-sara-khan-ankita-lokhande-sushant-singh-rajput-relationship-was-shattered-as-soon-as-the-show-ended/1757872/ ">टीआरपी के लिए की थी इन सितारों ने ऑनस्क्रीन शादी और सगाई, शो खत्म होते ही बिखर गए थे रिश्ते </a> )
-
इतना ही नहीं, साल 2016 की है अरिजीत और सलमान खान के बीच झगड़े की खबरें मीडिया में आई थीं। असल में एक अवार्ड फंक्शन में अरिजीत ने सलमान खान को कुछ उल्टा-सीधा कह दिया था। इसके बाद सलमान उनसे गुस्सा हो गए थे।
-
इतना ही नहीं सलमान की फिल्म 'सुल्तान' के लिए अरिजीत ने एक गाना भी रिकॉर्ड किया था, लेकिन सलमान ने वो गाना फिल्म से हटवा दिया था। अरिजीत ने अपनी गलती मानते हुए सलमान से सोशल मीडिया के माध्यम से भी कई बार माफी मांगी, लेकिन सलमान ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। (All Photos: Social Media)
